जयपुर। Bisalpur Dam Water Level : राजस्थान में 3 दिन पहले सक्रिय हुए मानसून सिस्टम से राज्य के कई जिलों में अति भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन चुके हैं। इसी के साथ ही जयपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में जबरदस्त रूप से पानी की आवक हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान बीसलपुर बांध में 49 सेमी पानी है आया है जिसकी बांध की वॉटर लेवल अब 311.41 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है।
राजस्थान में औसत से 43.70% ज्यादा बारिश
राजस्थान राज्य में अब तक औसत 240.49 बारिश की तुलना में 345.58 मिमी बारिश हो चुकी है। जो औसत से 43.70% ज्यादा है। पिछले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, अजमेर, जालोर, पाली, फलौदी, माउंट आबू में जबरदस्त बारिश हुई है। इसी के चलते जैसलमेर में 260, जालोर में 187, फलौदी में 118 मिमी तक बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध में बढ़ा 54 CM पानी, भारी बारिश से टोंक में 17 बांधों पर चली चादर
बीसलपुर बांध का वॉटर लेवल 311.41 आरएल मीटर पहुंचा
जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा को पानी की सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur Bandh Me Pani) में पिछले 24 घंटे में 49 सेमी पानी आया है जिसके चलते अब वॉटर लेवल 311.41 आरएल मीटर हो गया है। हालांकि, अब नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिस कारण 7 अगस्त से जोधपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
जयपुर समेत इन जिलों में तेज बारिश
अब मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट होने से उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां रहेंगी। कोटा, भरतपुर, जयपुर, बीकानेर में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान में जबरदस्त बारिश
राजस्थान के पाली शहर में बाढ़ हालात हैं जिससें जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। यहां पर 52 से ज्यादा कॉलोनियों में 5 फीट तक पानी भर गया है जिससें 1.50 लाख लोग घरों में कैद हो चुके हैं। पाली-जोधपुर नेशनल हाइवे पर खारड़ा के पास पानी भरने से एक तरफा यातायात हो चुका है। जोधपुर में भी भारी बारिश की वजह से खड़कों की हालत खराब हो चुकी है। जैसलमेर में 24 घंटों में मोहनगढ़ में 10. पोकरण व भणियाणा में 6 और जैसलमेर व नाचना में 4 इंच बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से जैसलमेर का रेल मार्ग से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है और यहां की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।