- दौरे से पहले चढ़ा सियासी पारा
- लगी सवालों की झड़ी
जयपुर। लोकसभा बहाली के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी के दौरे से पहले ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। राहुल गांधी की इस यात्रा से पहले भाजपा ने कई सवाल खड़े कर दिए है। राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस के उपल्क्ष में मानगढ़ धाम आएंगे। इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया है। राहुल गांधी इस मौके पर मानगढ़ धाम के दर्शन कर सभा को भी संबोधित करेंगे।
कर्ज माफी पर दें जवाब
भाजपा के पूर्व प्रीदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर कहा राहुल गांधी मानगढ़ धाम आ रहे है। इस दौरान जनता को संबोधित भी किया जाएगा। राजस्थान में जब कोई आता हैं तो उसका स्वागत किया जाता है। राहुल गांधी राजस्थान दौरे के दौरान किसानों की कर्ज माफी पर भी अपना जवाब देंगे। 2018 में चुनाव के समय राहुल गांधी ने कर्ज माफी का वादा किया था। आखिरकार यह 10 की गिनती कब खत्म होगी। किसन कब तक 10 तक की गिनती पूरा होने का इंतजार करता रहेगा। चतुर्वेदी ने कहा राहुल गांधी सीएम अशोक गहलोत से पेपर लीक के मामलों में स्पष्टीकरण मांगे। जिसके कारण आज बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में चला गया है।
क्या पीड़ित परिवार से मिलेंगे राहुल
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अल्का गुर्जर ने राहुल गांधी के दौरे से पहले कई सवाल खड़े किए है। अल्का गुर्जर ने कहा क्या राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान उन पीड़िताओं के घर जाएंगे जिन पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। क्या राहुल गांधी डूंगरपुर, सलूंबर, कोटडी, बीकानेर तथा खाजूवाला में पीडित परिवारों से मुलाकात करेंगे। जिन परिवारों को कांग्रेस सरकार के राज दर्द मिला है। क्या राहुल गांधी उन परिवारों से उनका दर्द पूछेंगे।