BJP Core Committee Meeting: राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी की है और चुनावों के लिए नियुक्त किए गए प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे के जयपुर पहुंचेने पर एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई और इसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।
सीएम शर्मा ने मंत्रियों और विधायकों को दिया फिल्ड में रहने का निर्देश
सीएम शर्मा ने मंत्रियों और विधायकों को फील्ड में रहने के निर्देश देते हुए कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में रहे। अगर कोई काम है तो फील्ड में ही फाइलें मंगवा लें और उसको पूरा करें। चुनाव के समय किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मैं भी लगातार काम कर रहा हुं।
सीएम शर्मा के लगातार दौरे
लोकसभा चुनावों को लेकर सीमए शर्मा भी जबरदस्त एक्शन में दिख रहे हैं और पार्टी के खाते में 25 सीटे देने के संकल्प के साथ सभी को साथ में लेकर प्रचार कर रहे हैं। अगर नेताओं को किसी प्रकार की जरूरत है तो वह पार्टी के सामने रखें और जनता को लेकर जो भी काम है वह समय पर करें।
45% वादे किए पूरे
राजस्थान की सरकार केंन्द्र से मिलाकर काम कर रही है. सरकार बनने के बाद 60 दिवस के अन्दर किर्तीमान स्थापित करते हुए 45 प्रतिशत से ज्यादा चुनावी वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बडा हो उसको छोडा नहीं जायेगा और भर्ती परीक्षा में एस.ओ.जी द्वारा जांच की जा रही है।