Rajasthan Election 2023 के परिणाम को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए यह भी बताया है कि पार्टी राजस्थान में इस बार कितनी सीटें जीतने वाली है।
भाजपा की सरकार बनने का भरोसा
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'माहौल तो सबको नजर आ रहा है। भाजपा 137 सीटों पर विजयी हो रही है। मीणा ने कहा ये सीटें और बढ़ेंगी। गौरतलब है कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा उन चुनिंदा सांसदों में शामिल है, जिन्हें पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है।
यह भी पढ़े: फलोदी सट्टा बाजार का नया अपडेट! राजस्थान चुनाव में हुई हलचल
निर्दलीय आशा मीणा बनी बड़ा खतरा
किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। उनके सामने कांग्रेस के दानिश अबरार और निर्दलीय आशा मीणा की चुनौती है। भाजपा को मीणा और सवाई माधोपुर सीट को लेकर डर है कि निर्दलीय आशा मीणा समाज के वोट काट सकती है, जिससे जीत थोड़ी कठिन रहेगी।
किरोड़ी को भरोसा- बागी होंगे फेल
दूसरी तरफ खुद किरोड़ीलाल मीणा जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे है। उनका कहना है कि वह कम से कम 50 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। मीणा ने कहा बागी होकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी 2-3 हजार से ज्यादा का नुकसान नहीं कर सकेंगे। वह खुद बड़ी जीत हासिल करने जा रहे है।