भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसके लिए पार्टी को जो भी करना पड़े वो सब मंजूर है। इसी के चलते बीजेपी ने एमबीसी समाज के प्रमुख नेता विजय बैंसला को मैदान में उतार दिया है। भाजपा एमबीसी के वोट बैंक को खोना नहीं चाहती। एमबीसी वर्ग को चुनावों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं विजय बैंसला भी दावा करते हैं कि एमबीसी समाज के सहयोग से भाजपा को 150 से अधिक सीटें मिल सकती है।
TOP TEN – 20 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
जनसंख्या के हिसाब से मिले टिकट
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने इस मंच से चुनावों को लेकर छोटी-बड़ी सभी बातों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होनें एमबीसी समाज की सीटें भी गिनाई। विजय बैंसला ने कहा कि एमबीसी समाज की 75 विधानसभा सीटों पर प्रभाव है। साथ ही उन्होनें जनसंख्या के हिसाब से विधानसभा चुनावों में टिकट की मांग की। उन्होनें प्रदेश नेतृत्व सहित पीएम मोदी से मांग की है कि एमबीसी समाज से लोकसभा में दो सीटों पर टिकट मिलना चाहिए। उनका कहना है कि बीजेपी की जीत होगी लेकिन कितनी बड़ी होगी इसके लिए काम करना है।
जयपुर में काले बादलों का साया, फुहारों से मौसम हुआ खुशनुमा
समाज की ताकत का कराया अहसास
जयपुर के तोतूका भवन में गुर्जर समाज के कार्यक्रम में चुनावी हुंकार भरते हुए नेता विजय बैंसला ने समाज के लोगों से कहा कि हमें अपनी ताकत नहीं भूलनी चाहिए। हमारे समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व और बेहतर होना चाहिए। इस दौरान विजय बैंसला ने कर्नल बैंसला की बातों का भी जिक्र किया। उन्होनें कहा कि हम 'बलभूल' हो रहे हैं। अपनी पूरी ताकत समाज के लिए लगानी होगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन गांवों में अब कदम रखना भी गुनाह, हो सकती है कानूनी कार्रवाई
दो जिलों में से मिल सकता है विजय बैंसला को टिकट
भाजपा ने इस बार गुर्जर समाज से वोट पाने के लिए कमर कस ली है। विजय बैंसला को मैदान में उतारकर शुरुआत कर दी है। अब देखना यह है कि विजय बैंसला को भाजपा कहां से टिकट दे सकती है। खबरों के मुताबिक विजय बैंसला को बीजेपी भीलवाड़ा और टोंक जिले में से टिकट दे सकती है। पिछले दिनों भीलवाड़ा जिले के दौरे को देखते हुए माना जा रहा है कि आसीन्द या मांडल से विजय को मिलने की पूरी संभावना है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…