जयपुर। भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद भट्टी में जलाने का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा हैं। इस घटना के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। भाजपा ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बना लिया है। इस मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा पूरे मामले की जांच करने के लिए महिलाओं की जांच समिति बनाई है। इस जांच समिति में 4 महिला सांसदों को शामिल किया गया है।
महिला समिति के द्वारा घटना स्थल का दौरा किया जाएगा। और उसके बाद मामले की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। महिला सांसद घटना की रिपोर्ट तैयार करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भीलवाड़ा में नाबालिग से हुए दुष्कर्म और फिर नाबालिग को भट्टे में जलाने की घटना की भर्त्सना की। जघन्य हत्या कांड़ की जेपी नड्डा ने कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए दुख व्यक्त किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामलों को गंभीर बताते हुए चिंता व्यक्त की है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के द्वारा बनाई गई समिति में सांसद सरोज पाण्डेय को संयोजक बनाया गया हैं। वहीं इस समिति में सांसद रेखा वर्मा, सांसद कान्ता कर्दम तथा सांसद लॉकेट चटर्ची को सदस्य बनाया गया हैं। समिति की और से जल्द ही घटना स्थल का दौरा किया जाएगा। भीलवाड़ा के कोटड़ी में एम मासूम के साथ हैंवानों ने हैवानियत की सारी हदे पर कर दी। हैंवानों ने पहले नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके बाद भट्टे में मासूम को जला दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके मे भय का माहौल बना हुआ हैं।