- भाजपा जल्द जारी करेंगी घोषणा पत्र
- किसानों के साथ युवाओं पर फोकस
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस सहीत सभी पार्टीयों ने तैयारीयां शुरू कर दी है। चुनावी रण में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा ने चुनाव को मध्य नजर रखते हुए चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर चुनावी घोषणा तथा संकल्प पत्र समिति की पहली बैठक भी आयोजित की गई। चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं, युवा, दलित तथा किसानो पर विशेष फोकस रहेगा। चुनावी घोषणा पत्र को लेकर आयोजित की गई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चुनावी मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
यह भी पढ़े: महिला सुरक्षा का मुद्दा बना सरकार के गले की फांस, सिर पर चुनाव देख अब उठाया ये कदम
गुड गवर्नेंस तथा डेवलपमेंट होगा संकल्प पत्र का आधारा
हर वर्ग का जुड़ाव पार्टी से कैसे हो इसको लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान आम जनता तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर सुझाव शामिल करने पर विचार किया गया। बैठक के दौरान पैरामीटर्स तय किए गए। जिसके तहत हर वर्ग के साथ चर्चा की जाएगी। चर्चा करने के बाद चुनावी घोषणा पत्र में उन विचारों को शामिल किया जाएगा। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा गुड गवर्नेंस तथा डेवलपमेंट संकल्प पत्र का आधारा होगा। इसी के आधार पर सभी का समावेश किया जाएगा। डेवलपमेंट तथा गुड गवर्नेंस कैसे किया जा सकता है। इसके लिए सुझाव जनता से मांगे जाएगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान बिजली संकट : गहलोत सरकार को ऐसे लग सकता है 440 वॉल्ट का झटका
परिवर्तन यात्रा में मांगे जाएंगे सुझाव
अगले सप्ताह भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमघट लगने वाला है। भाजपा की और से परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर रहेंगे। भाजपा की और से परिवर्तन यात्रा चार हिस्सों में निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से किया जाएगा। 2 सितंबर पहली यात्रा निकाली जाएगी। परिवर्तन यात्रा के दौरान रथों पर एक सुझाव पेटी रखी जाएगी। जिसमें जनता के सुझाव मांगे जाएंगे।