भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 7 जुलाई को आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए देश के 4 राज्यों के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। जेपी नड्डा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के लिए यह नियुक्तियां की है।
अगर राजस्थान की बात करें तो प्रहलाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया हैं। वहीं नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई दोनों को राजस्थान में सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा ने प्रदेश में बिश्नोई समाज के प्रभाव को देखते हुए कुलदीप बिश्नोई को यह जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान में करीब 37 विधानसभा सीटों पर बिश्नोई समाज का प्रभाव है। कुलदीप बिश्नोई पिछले लंबे समय से राजस्थान में चुनावी बैठकें कर रहे थे। इससे लगता है कि उनकी राजस्थान में दिलचस्पी बढ़ रही है।
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे हैं। भजनलाल के बाद हरियाणा और राजस्थान में अगर बिश्नोई समाज में सबसे बड़ा कोई नेता हैं तो वो कुलदीप बिश्नोई ही है। कुलदीप बिश्नोई अगस्त 2022 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।