Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान की सबसे बड़ी विधानसभा झोटवाड़ा में सियासी पारा गर्म हो चुका है। बीते चुनावों में कांग्रेस के लालचंद कटारिया यहां जीते थे। आगामी चुनावों के लिए बीजेपी ने इस सीट पर मौजूदा सांसद राजयवर्धन सिंह राठौड़ को MLA टिकट दिया है। लेकिन इस वजह से झोटवाड़ा में बीजेपी कई धड़ो में बंट चुकी है। झोटवाड़ा सीट पर भाजपा की टिकट मांग रहे आशु सिंह सुरपुरा (Ashu Singh Surpura) ने बगावत कर दी है।
आशु सिंह सुरपुरा ने जयपुर शहर की झोटवाड़ा सीट पर भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। आशु सिंह ने कहा यदि भाजपा से टिकट न मिला तो क्या हुआ, वोट तो जनता को देना है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Assembly Elections 2023: विजय बैंसला आज पहुंचेंगे देवली-उनियारा, लोगों से करेंगे बातचीत
झोटवाड़ा विधानसभा में लगभग 4 लाख से अधिक राजपूत वोटर है। इस क्षेत्र में सबसे अधिक जाट, राजपूत और यादव है। ऐसे में बीजेपी ने राजपूत वोटरों को साधने के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है। सुरपुरा भी राजपूत समाज से है, उनके निर्दलीय चुनाव में उतरने से बीजेपी को वोट का नुकसान हो सकता है। वही कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर से मौजूदा विधायक लालचंद कटारिया को टिकट दिया जा सकता है। ऐसे में जंग रोचक होगी।
आशु सिंह सुरपुरा लंबे समय से भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे थे। वह 2013 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे और 18 हजार वोट ही कलेक्ट कर सके। फिर 2018 का चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा। 2013 से वह सामाजिक कार्यों में जुटे हुए है और भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे है।
यह भी पढ़े: हनुमान बेनीवाल का मूढ खराब करेगी बीजेपी, बालाराम मूढ़ बनेंगे मुसीबत
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…