जयपुर। BJP ने जयपुर में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ आज बड़ा प्रदर्शन किया। जिस प्रदर्शन में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता व नेता आमने-सामने हो गए। जयपुर में सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यह बड़ा प्रदर्शन किया गया। बीजेपी नेताओं का धरने को सफल बनाने के लिए सुबह से ही मुख्यालय पर जमावड़ा शुरू हो गया था। जहां से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सचिवालय का रुख किया। जिन्हें बीच में ही स्टैच्यू सर्किल पर रोक लिया गया। जब कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश में बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की तो पुलिस की भारी संख्या ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम गहलोत और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच अखिल शुक्ला ने ऐलान किया कि भाजपा राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
धरने पर बैठे भाजपा नेता
सड़क पर ही धरने पर बैठे भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा
भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरने पर बैठकर अपना प्रदर्शन जारी रखा। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने वाॅटर कैनन से धरना प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने की कोशिश की। जिससे कार्यकताओं को चोटें भी आई।
युवक के साथ मारपीट कर लूट प्रकरण में पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
कई बड़े नेताओं ने गिरफ्तारियां
धरने में नेताओं ने सचिवालय के घेराव के बाद गिरफ्तारियां भी दी। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा को घायल होने पर अस्पताल भी लेजाया गया। जिनसे मिलने के लिए अस्पताल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे।
सचिन पायलट बनाएंगे अपनी कमजोरी को ताकत
सरकार हो जाएगी डिलीट
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार के लिए कहा कि यह पूरी तरह डिलीट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एक समय था, जब कहा जाता था चेचक का रोगी बताओ 10 हजार पाओ। अब समय आने वाला है कांग्रेस का विधायक बताओ, 1 लाख रुपए पाओ। वहीं विधायक अशोक लाहोटी ने भी कहा कि पहले सरकार महिलाओं को मोबाइल देने की घोषणा करती है फिर कहती है हम खाते में पैसे देंगे। महिलाएं खुद मोबाइल लें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…