जोधपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए नेताओं के बीच हलचल देखी जा रही है। विधायक पार्टी के आलाकमान के सामने विकास कार्यों की लिस्ट को बेहतर बनाने की जद्दोजहत करने में लगे हैं, ताकि उन्हें टिकट मिल सके। वहीं सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के सभी नेता अपने क्षेत्र में पहुंचकर रिपोर्ट कार्ड के नंबर बढ़ाकर फिर से सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं। इसी क्रम में ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने क्षेत्र में विकास कार्यो की एक मीटिंग में पहुंची। दिव्या मदेरणा की इस सभा में बीजेपी के नेता ने हंगामा शुरू कर दिया और MLA पर गंभीर आरोप लगाए।
यह भी पढ़े: विधानसभा और लोकसभा चुनावों में सनातन के नाम पर चलेगा हिन्दू कार्ड !
शिलालेख पर उप प्रधान का नाम नहीं होने पर किया हंगामा
दरअसल कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ओसियां विधानसभा क्षेत्र के बाना के बास में विकास कार्यों की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंची वहां के उप प्रधान का नाम शिलालेख पर नहीं लिखा हुआ था। इसे देखकर उप प्रधान आग बबूला हो गया और हंगामा करना शुरू कर दिया। विधायक दिव्या मदेरणा इस हंगामे से बचती हुई मीटिंग के बीच में से निकल गई।
यह भी पढ़े: कांग्रेस ने राजस्थान में किया चुनाव कमेटियों का एलान, क्या आया पायलट के हाथ?
उप प्रधान को गिरफ्तार करने पर इकट्ठे हुए बीजेपी कार्यकर्ता
लोकार्पण के शिलालेख पर उप प्रधान का नाम नहीं लिखा होने से नाराज उप प्रधान ने विरोध किया। इस हंगामे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और उपप्रधान को गिरफ्तार कर ले जाने लगी। इसका ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके से उप प्रधान खेमाराम हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता और नेता पुलिस थाने के बाहर इकट्ठे हो गए। बीजेपी नेताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े: काफिला रूका और गूंज उठा मोद-मोदी का नारा, गहलोत ने दिया ऐसा रिएक्शन
बिन बुलाए कांग्रेस की सभा में पहुंचे उपप्रधान
इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें उपप्रधान विधायक दिव्या मदेरणा पर कई गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहा है। उपप्रधान ने दिव्या मदेरणा पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले पर दिव्या मदेरणा का कहना है कि कार्यक्रम में हमने किसी अन्य दल के नेता को नहीं बुलाया था। ये उप प्रधान बिना बुलाए ही पहुंचे थे। उन्हें शांति से बैठकर अपनी समस्या बतानी थी। लेकिन उप प्रधान ने जानबूझकर माहौल खराब करने की साजिश थी जो सफल नहीं हुई।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…