भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ‘नहीं सहेगा राजस्थान’अभियान के तहत 1 अगस्त यानि आज जयपुर में सचिवालय का घेराव किया जा रहा है। प्रदेशभर से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला अपराध जैसे मुद्दों को विशेष रूप से उठाया जाएगा।
राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी के सभी नेता पहले प्रदेश मुख्यालय पर सभा करेंगे उसके बाद सचिवालय का घेराव किया जाएगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने इस प्रदर्शन में भारी भीड़ जुटाई है।
प्रमुख मुद्दे
भारतीय जनता पार्टी के इस घेराव में कांग्रेस सरकार राज में हो रही अव्यवस्थाओं को बताया जाएगा। भ्रष्टाचार, पेपरलीक, कर्जमाफी, महिला व बहन-बेटियों पर अत्याचार, किसान कर्जमाफी, दलित अत्याचार, कानून व्यवस्था और बेलगाम अपराध सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है। माना जा रहा है कि यह अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है। बीजेपी का कहना हे कि इस प्रदर्शन में गांव-गांव ढाणी-ढाणी से लोग पहुंच रहे हैं।
एक दिन पहले तैयारियों का जायजा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सोमवार शाम को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। जयपुर शहर में इस महाघेराव को लेकर जगह-जगह झंडे और होर्डिंग लगाए गए हैं।
सीपी जोशी ने एक दिन पहले इस घेराव की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सालों से जनता को लूटती आई है। सरकार ने युवा, बेरोजगार, महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया हैं। अब सरकार को विदाई देने का समय आ गया है। उन्होनें कहा कि हम लाठी खाने को तैयार है लेकिन सरकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे।