स्थानीय

सीएम भजनलाल ने चला दांव, चुनाव से पहले ही BJP को 3 सीटों पर मिली पहली जीत

Rajasthan Assembly By Election : राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने 3 सीटों पर जबरदस्त रूप से पहली जीत दर्ज कर ली है….जी हां, राजस्थान में उपचुनावों में बीजेपी, कांग्रेस, रालोपा, बाप आदि पार्टियों ने अपनी—अपनी ताल ठोक रखी है….लेकिन भाजपा ने एक ही झटके में सारा खेल पलट कर रख दिया….और अपनी जीत की आस लगाए बैठी सभी सभी पार्टियां देखती रह गई…यह सारा खेल खेला है सीएम भजनलाल शर्मा ने (CM Bhajanlal Sharma) …जी हां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विपक्षी पार्टियों को धता बताते हुए ऐसा जादू चलाया की भाजपा को 3 सीटों पर पहली जीत दिला डाली….तो आइए जानते हैं कि आखिर सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐसा क्या कारनामा कर दिखाया है जिसका हर कोई मुरीद होकर उनकी वाह वाही करने में लगा है…और उन्हें राजनीति का चाणक्य मान रहा है….

दरअसल, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं…और सभी पार्टियों द्वारा इन सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं…..इसी के चलते भाजपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है…इनमें से देवली उनियारा, रामगढ़ व झुंझुनूं ऐसी सीटें हैं…जहां भाजपा को अपनों से ही टक्कर मिली हुई थी यानि जिन उम्मीदवारों ने टिकट को लेकर ताल ठोकी हुई थी उनकी बजाए दूसरों को टिकट दे दिए गए….बस फिर क्या था…इन उम्मदीवारों ने बागी तेवर अपना लिए और भाजपा को नाकों चने चबाने का ऐलान कर दिया….इससें भाजपा में हड़कंप मच गया….और विपक्षी पार्टियां मजे लेने लगी…हालांकि इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए राजस्थान में इन सीटों पर संकट मोचक हनुमान बनकर सामने आए सीएम भजनलाल शर्मा…जिन्होंने ऐसा जादू चलाया कि सबकुछ ठंडा पड़ गया और मजाक बनाने वाली विपक्षी पार्टियां अगले बगले झांकने लग गईं…

यह भी पढ़ें: ‘बाप’ के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे नरेश मीणा! टेंशन में आई कांग्रेस

दरअसल…हुआ यूं कि देवली उनियारा, रामगढ़ और झुंझुनूं सीटों पर भाजपा में बगावत के सुर देखकर सीएम भजनलाल का माथा ठनक गया…और तीनों ही सीटों पर बागियों को मनाने की जिम्मेदारी सीएम ने खुद अपने उपर ले ली…फिर क्या क्या था….सीएम इन तीनों ही सीटों पर खुद बागियों से मिलने और उन्हें मनाने के लिए चले गए…वहां जाकर सीएम भजनलाल ने ऐसी क्या धुट्टी पिलाई बागी बने नेता तोते की तरह भाजपा के सुर में सुर मिलाकर बोलने लगे और पूर्ण रूप से पार्टी के साथ मिलकर काम करने का ऐलान ​कर दिया….इससें भाजपा में खुशी की लहर दौड़ गई।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं से बबलू चौधरी को मनाया तो….. रामगढ़ से जय आहूजा भी अपने पाले में किया….वहीं देवली उनियारा में अपने टिकट को लेकर हुंकार भर चुके गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला भाजपा को भी ठंडी गोली दे डाली…और इसी के साथ ही भाजपा ने चुनाव होने से पहले ही इन तीनों सीटों पर अपनी पहली जीत दर्ज कर डाली।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया

Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…

6 घंटे ago

Naresh Meena की गुलामी करेंगीं बीजेपी- कांग्रेस, देवली उनियारा पर बदले समीकरण

Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…

7 घंटे ago

Naresh Meena का होगा देवली-उनियारा से राजतिलक, प्रदेशभर में मनाया जाएगा जीत का जश्न

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…

8 घंटे ago

Naresh Meena की 1 लाख वोटों से जीत तय! रिहाई को लेकर आई बड़ी अपटेड

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…

9 घंटे ago

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

1 दिन ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

1 दिन ago