BJP MLA Bal Mukund Acharya Ji: राजस्थान में भाजपा की 'भजनलाल शर्मा' सरकार के बनने के बाद से ही 'बालमुकुंद आचार्य' का नाम चर्चाओं में है। पहले वो मीट की दुकानों और बूचड़खानों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे थे। .. इसी बीच अब हवामहल विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने शराब के ठेकों पर धावा बोल दिया। शुक्रवार, 22 दिसंबर रात 8 बजे के बाद शराब की दुकानें खुली होने की सूचना मिलते ही वे मैदान में कूदे।
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक्शन में आए और खुद ही शराब की दुकानें बंद करवाने पहुंच गए। आचार्य बीती रात अपने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे। इसी दौरान उन्हें खबर मिली तो वह भड़क गए। इसके बाद विधायक साहब ने आब देखा ना ताब, वो पहुंच गए समर्थकों संग शराब की दुकानों पर। उनको देखकर शराब विक्रेता दुकान छोड़कर फरार हो गए लेकिन मौके पर मिले सेल्समैन को विधायक ने जमकर लताड़ दिया।
यह भी पढ़े: नाबालिग बच्चियों का शौक रखता था पूर्व विधायक, FIR में गंभीर आरोप
बालमुकुंद आचार्य ने सेल्समैन से कहा –
'कमाल करते हो भाई साहब, कोई नियम कायदे ही नहीं हैं, एक मिनट लगेगा अभी'
यह कहते हुए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य अपनी गाड़ी से निकल गए। गौरतलब है कि राजस्थान में रात 8 बजे बाद खुलेआम शराब बेचना अपराध है। इसके बाबजूद पूरे जयपुर शहर में रात 8 बजे बाद भी खुलेआम शराब बेचे जाने की खबरें आती रहती हैं।
यह भी पढ़े: जयपुर में ब्लास्ट करके 'डॉक्टर Bomb' ने मचा दिया था कोहराम, जानिए कौन है ये
बालमुकुंद के भय में शराब के ठेकेदार
पुलिस पर शराब ठेकों पर एक्शन नहीं करने के कई बार आरोप लगे है। कई बार धरने प्रदर्शन हुए। ठेकों के आसपास रहने वाले लोगों की शिकायतें भी आई। इसके बाबजूद पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए है। लेकिन बाबा के विधायक बनने के बाद शराब विक्रेताओं में खलबली मची हुई है।