लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले के कामां क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इसके बाद बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary) की इस्तीफे की धमकी दे डाली है, दरअसल, डीग जिले के कामां में असामाजिक तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने से जाटव समाज के लोगों में गहरी नाराजगी है। इस घटना के विरोध में जाटव समाज के लोग अम्बेडकर पार्क में इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अम्बेडकर सर्किल के सामने टायर जलाकर और अवरोध डालकर सड़क जाम कर दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलने पर विधायक नौक्षम चौधरी ने पहाड़ी क्षेत्र के दौरे को छोड़कर कामां पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मनाक और निंदनीय है। अगर पुलिस द्वारा शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक इस कृत्य को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार करेंगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही नई प्रतिमा स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाटव समाज के लोगों से समझाइश की। इसके बावजूद, गुस्साए लोगों ने प्रशासन की बातों को अनसुना करते हुए पार्क में धरना देने का निर्णय लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, आस-पड़ोस के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और घर लौट गए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा का बिल अधिक आने पर आगबबूला हुए स्पीकर वासुदेव देवनानी, दिए जांच के आदेश
बीती रात कस्बे के जुरहरा रोड स्थित अम्बेडकर सर्किल पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के दाहिने हाथ के पंजे को किसी असामाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिए जाने की सूचना मिली। जैसे ही यह खबर जाटव समाज के लोगों को सुबह मिली, उनके बीच आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष अम्बेडकर पार्क पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग की।
गुरुवार को अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इस बीच प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच शुक्रवार को पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भरतपुर सांसद संजना जाटव पहुंचे। उन्होंने कामां एसडीएम को कहा कि वह जल्दी ही बाबा साहेब की प्रतिमा के चारों तरफ जाली लगवाकर उस पर ताला लगवाएं, निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…