Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से विपक्षी पार्टी के विधायक भी उनकी तारीफ कर रहे है। सीएम गहलोत ने पुष्करणा समाज के लिए कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उन्हें विपक्षी नेताओं की तारीफ मिल रही है।
भाजपा की महिला विधायक ने की गहलोत की तारीफ
जोधपुर के सूरसागर से भाजपा की महिला विधायक सूर्यकांता व्यास (BJP MLA Suryakanta Vyas) ने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पुष्करणा समाज के लिए राजा-महाराजाओं की तरह उपकार वाला काम किया है। भाजपा नेत्री ने कहा कि वह काफी समय से जिसके लिए प्रयास कर रही थी, वह अब हो गया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan election:राजस्थान की इस सीट पर न बीजेपी ना काँग्रेस यहाँ राज करते है निर्दलीय
गहलोत ने 4 करोड़ 75 लाख का बजट किया स्वीकृत
सूर्यकांता व्यास ने बताया कि सीएम गहलोत ने जोधपुर में पुष्करणा समाज (Pushkarna Samaj) की कुलदेवी उष्ट्र वाहिनी देवी मंदिर (Ushtravahini Devi Mandir)का जीर्णोद्धार करने के लिए 4.75 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसके बाद बुधवार को समाज के लोग आभार जताने उनके घर पहुंचे। इस दौरान ही सूर्यकांता ने सीएम गहलोत की तारीफ की।
पिछले महीने की थी सीएम आवास पर मुलाकात
भाजपा नेत्री ने कहा पुष्करणा समाज की कुलदेवी उष्ट्र वाहिनी देवी मंदिर की मूर्ति काफी ऐतिहासिक है। इस देखने के लिए टूरिस्ट आते रहते है। आज सीएम गहलोत ने सपना साकार किया है। गौरतलब है कि बीते माह सूर्यकांता व्यास ने सीएम गहलोत से उनके घर जाकर मुलाकात की थी।
यह भी पढ़े: कोर्ट ने दिया गहलोत सरकार को झटका,50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरक नियुक्ति पर लगाई रोक