टोंक। टोंक सवाई माधोपुसर से भाजपा के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरया ने सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा सचिन पायटल कंफ्यूज है। सांसद व गुर्जर नेता सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा की सचिन पायलट कंफ्यूज है और इसीलिए कोई फैसला नहीं ले पा रहे है। जौनापुरिया ने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पायलट को निकम्मा और नाकारा तक बोल चुके है उसके बाद भी पायलट के लिए मुख्यमंत्री गहलोत आदरणीय है।
जब पायलट गहलोत को आदरणीय ही मानते है तो यह सब करने का क्या मतलब है। जनता को पायलट क्यों पागल बना रहें है। चौनापुरिया ने पायलट पर तंज कसते हुए कहा पायलट यदि फैसला समय पर ले लेते तो आज लोग उनके साथ होते। इतना ही नहीं जौनापुरिया ने कहा अब वक्त निकल चुका है पायलट के हाथ कुछ नहीं लगने वाला है।
सचिन पायलट फैसला पहले लेते तो कुछ हो सकता- जौनापुरिया
इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा जौनापुरिया ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बिजली पानी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में सभी नेताओं के दौरे व बयान बाजी भी शुरू हो चुकी है ऐसे में हर कोई एक दुसरे पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहा है। जौनापुरिया ने पायलट को लेकर बयान जारी करते हुए कहा यदि सचिन पायलट फैसला पहले लेते तो कुछ हो सकता था। यदि फैसला पायलट 4 साल पहले लेते और कांग्रस को छोड़ते तो आज अकेले नहीं खड़े होते।
पायलट को गहलोत ने कहा कोरोना
पायलट को लेकर गहलोत के बयानों पर भी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा गहलोत पायलट को कोरोना तक बता चुके है उसके बावजूद भी पायलट गहलोत को आदरणीय कहते है। दौनों ही नेता अपने झगड़े को जग जाहिर करने के बाद में दिल्ली जाकर भाजपा को हराने की बात करते हे।