Rajasthan Election Result: भाजपा ने इस बार राजस्थान के चुनावी मैदान में एकमात्र मुस्लिम कैंडिडेट नौक्षम चौधरी (Muslim Candidate Nauksham Chaudhary) को मैदान में उतारा था, जिन्होंने कामां विधानसभा (Kaman Assembly) से बड़ी जीत दर्ज की है। विदेश में पढ़ी नौक्षम चौधरी ने कामां में कांग्रेस की निवर्तमान शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान (Zahida Khan) को मात दी। इस सीट पर निर्दलीय मुख्तयार अहमद दूसरे और ज़ाहिदा तीसरे पर रही।
10 भाषा बोल लेती है नौक्षम चौधरी
राजस्थान चुनाव में भाग्य आजमाने से पहले Nauksham Chaudhary हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है। उन्हें भाजपा ने पुन्हाना सीट (Punhana Seat Election) से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह हार गई। लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें स्वीकार कर लिया है।
नौक्षम की मां हरियाणा कैडर में आईएएस व पिता रिटायर्ड जज हैं। करीब 10 भाषाओं को बोलने में सक्षम 'नौक्षम चौधरी' ने Triple MA किया है। उन्हें एक करोड़ रुपये सैलरी का भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस ठुकराकर राजनीति में आगे बढ़ने का निश्चय किया। नौक्षम ने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी। दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में छात्रसंघ नेता रहीं Nauksham Chaudhary तीन साल तक इटली और ब्रिटेन में रहीं।
BJP की मुस्लिम नेता Nauksham Chaudhary ने रचा इतिहास, गहलोत की मंत्री को ऐसे हराया
RSS विचारधारा से प्रभावित है नौक्षम
राजस्थान के भरतपुर इलाके में कामां विधानसभा क्षेत्र से चुनी गई भाजपा कैंडिडेट Nauksham Chaudhary खुद को RSS की विचारधारा से प्रभावित बताती है। वह कहती है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रतिबद्धता, संगठन और गंभीरता पर जोर देता है। उन्होंने इसी कारण भाजपा ज्वाइन की थी।