जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा मैदान में उतर चुकी है। राजस्थान में भाजपा का चुनावी शंखनाद हर तरफ सुनाई दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' ने प्रदेश में चुनावी माहौल बना दिया है। इसी बीच कई तरह के विवाद भी होने लगे हैं। दरअसल रविवार को भाजपा की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' गंगापुर पहुंची तो पुलिस ने इसे रोक दिया। फिर क्या था भाजपा के नेताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा इस परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाली है।
यह भी पढ़े: गोबर की चूड़ियां पहनकर खुश हैं जयपुर की महिलायें, जमकर खरीद रही
यात्रा रोकने पर नाराज हुए भाजपा नेता
यात्रा के दूसरे चरण में पुलिस ने यह कहते हुए गंगापुर में यात्रा रोक दी कि भाजपा के पास शहरी इलाकों में जुलूस ले जाने की परमिशन नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने वहीं पर बहस करने लगे। बीजेपी का कहना था कि उन्होनें यात्रा की परमिशन के लिए प्रशासन को लिखित आवेदन दिया है। पुलिस ने गंगापुर में संकल्प यात्रा रोकी तो राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रमुख अरुण चतुर्वेदी, सांसद सुखबीर सिंह और विधायक जितेंद्र गोठवाल सहित राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेता धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़े: रोडवेज बस में लाल बटन दबाइए और पुलिस तुरंत होगी हाजिर, बस छूटने का भी डर नहीं
19 दिन में कवर होंगे 52 निर्वाचन क्षेत्र
भाजपा की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' की शुरुआत 2 सितंबर को सवाईमाधोपुर से हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यात्रा के दूसरे दिन 19 दिन में उदयपुर और कोटा जिविजन के साथ ही भीलवाड़ा जिले के 52 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करने की प्लानिंग की है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…