Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों को नजदीकी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूरी तरह सक्रिय मोड़ में आ गई हैं। बीजेपी जल्द ही प्रदेश में परिवर्तन यात्रा (BJP Parivartan Yatra) शुरू करेगी। यह यात्रा 2 से 5 सितंबर तक रोजाना पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जायेगी, जोकि राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में होकर निकलेगी। बीजेपी की मंशा 72 सभाएं करने पर हैं। इससे पहले पार्टी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) देव दर्शन करेगी।
यह भी पढ़े: जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर की फिर बढ़ी परेशानी, वायरल ऑडियो में दलाल से हो रही पति की बात
शनिवार, 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा की शरूआत करने जा रही है। इससे पहले आज यानी शुक्रवार,1 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजसमंद जिले में चारभुजानाथ मंदिर में देव दर्शन करेंगी। इसके बाद ही उनकी कल से परिवर्तन यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि संशय बरक़रार है। वसुंधरा राजे ने पिछले चुनावों 2013 और 2018 में भी यात्रा शुरू करने से पहले चारभुजा मंदिर आकर दर्शन किये थे।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पहले ही स्पष्ट कर चुका हैं कि राजस्थान में इस बार का विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चेहरे पर लड़ा जाएगा। पार्टी चुनाव से पहले किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करना चाहती हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में यह हवा फ़ैल गई हैं कि राज्य में बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को किनारे लगाने की तैयारी की जा रही है। अनुमान यह भी हैं कि बीजेपी वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को सीएम नहीं बनाना चाहती है। इसलिए अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वसुंधरा राजे कल से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा में शामिल होगी भी या नहीं। ऐसे में परिवर्तन यात्रा से पहले वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा को पार्टी से अलग राह के तौर पर देखा जा रहा है। वसुंधरा राजे पहले भी कई दफा अपना शक्ति-प्रदर्शन कर चुकी है।
राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) द्वारा पूरे राज्य में चुनावों से पहले परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य के हर कोने-कोने तक लोगों तक पार्टी की पहुंच को बनाना है। यात्रा के दौरान कुल 72 जनसभाएं और कार्यक्रम किये जाएंगे। ये यात्रायें राज्य के अलग-अलग कोनों से शुरू की जाएंगी। सबसे पहले पूर्व में सवाईमाधोपुर जिले के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से, पश्चिम में जैसलमेर जिले के रामदेवरा से, उत्तर में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी मंदिर से और डूंगरपुर जिले के बेणेश्वरधाम से यात्राओं को 2 से 5 सितंबर तक हरी झंडी दिखाई जायेगी। यात्रा का लक्ष्य कुल 8,982 किलोमीटर तक का है।
2 सितंबर: सवाईमाधोपुर जिले के त्रिनेत्र गणेश मंदिर -भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।
3 सितंबर: डूंगरपुर के बेणेश्वरधाम मंदिर से- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर दूसरी यात्रा शुरू करेंगे।
4 और 5 सितंबर का शेड्यूल अभी तक जानकारी में नहीं आया हैं।
यह भी पढ़े: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ हाई कोर्ट इकाई ने किया गहलोत का पुतला दहन
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…