बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी नेता अपनी योजनाओं का बखान कर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शांति धारीवाल के ‘राजस्थान मर्दों का प्रदेश है’ बयान पर पलटवार किया। इससे सियासत गरमा गई है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने परिवर्तन यात्रा (BJP Parivartan Yatra) के दौरान मंत्री शांति धारीवाल पर बड़ा विवादित बयान दिया। शेखावत ने शांति धारीवाल के 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश है,' वाले बयान को लेकर हमला करते हुए कहा कि ऐसे मंत्रियों को अरब सागर में फेंक देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद सियासत में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े: Hanuman Beniwal Statement: ED और CBI के डर से बीजेपी में शांमिल हुई ज्योति मिर्धा
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत परिवर्तन यात्रा (BJP Parivartan Yatra)के दौरान बीकानेर में आयोजित जनसभा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें मंत्री शांति धारीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने राजस्थान के मर्दों पर कालिख पोतने का काम किया है। बड़ी शर्म की बात है कि ऐसे लोग आज भी मंत्रिमंडल का हिस्सा है। राजस्थान महाराणा प्रताप और वीर दुर्गादास जैसे लोगों के मर्दानगी के कारण प्रसिद्ध है। नगरीय विकास मंत्री ने राजस्थान की मर्दानगी का अपमान करते हैं।
यह भी पढ़े: Chambal RiverFront Inauguration: CM अशोक गहलोत रिवर फ्रंट के उद्घाटन में नहीं होंगे शामिल
परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उनकी भी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने कह दिया था कि राजस्थान में परिवर्तन होने वाला है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए बीजेपी के सत्ता में लौटने की बात कही।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…