प्रदेश में सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ हुई घटना के बाद बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर गई है। बीजेपी के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस का रवैया अच्छा नहीं होने और वीरांगनाओं की बात नहीं सुनने जैसे मुद्दों को लेकर आज बीजेपी के नेता और सभी कार्यकर्ता जयपुर में प्रदर्शन कर रहे है। यहां तक प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी है।
खबरों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया,विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में साथ खड़े हैं। इनका कहना है कि सरकार का वीरांगनाओं के प्रति यह व्यवहार ठीक नहीं है। जनता इस अपमान को नहीं सहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस के जवानों ने प्रदर्शन स्थल को घेर लिया है और कुछ भाजपा कार्यकर्ता के हिरासत में लेने की भी बात सामने आ रही है। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं का रोकने के लिए उन पर पानी की बौछारे भी लेकिन वे नहीं रूके।
बता दें कि किरोड़ीलाल मीणा जब वीरांगना से मिलने उनके गावं गोविंदपुरा बासड़ी जा रहे थे। तभी सामोद थाने के बाहर खड़ी पुलिस ने उन्हें वहां रोक लिया और बदसलूकी करने लगे। पुलिस ने किरोड़ीलाल मीणा के साथ हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस के साथ हुई झड़प में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा घायल हो गए और उन्हें एसएमएस में भर्ती कराया गया।