जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद कई स्थानों पर इसका विरोध भी देखने को मिला था। नए जिलों को लेकर अब सियासत गर्माने लगी हैं। जिलों के गठन पर लगातार बयान बाजी की जारी हैं। साथ ही साथ नए जिलों के गठन को लेकर कई जगहों पर विरोध भी जारी हैं। वही कई ऐसी जगह भी है जहा नया जिला बनाने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठाई जा रही हैं। सांभर, फुलेरा को भी जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी हैं। वही चौमूं के विधायक व भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा हैं।
विधायकों के दबाव में बनाए जिले
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने नए जिले बनाने की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन पर कहा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि इस अंदोलन को कुचल सके। यह आने वाले समय में गहलोत सरकार के लिए नुकसान दायक साबित होगा। भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों के दबाव में जिले बनाए हैं। वोट बैंक की राजनीति की जारी हैं। सीएम गहलोत वोट बैंक को साधने में लगे हुए हैं।
ग्राम पंचायत को बनाया जिला
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा सीएम गहलोत सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शर्मा ने कहा वोट बैंक की राजनीति के लिए नए जिलों की घोषणा की थी, लेकिन यह अब इन्हीं पर भारी भी पड़ रहा हैं। रामलाल ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा सरकार ग्राम पंचायत को जिला बना देती हैं। जबकी उपखंड को दरकिनार कर दिया जाता हैं। 20 सालों से जिला बनाने की मांग की जा रही हैं पर सरकार इस और ध्यान देना तक जरूरी नहीं समझती हैं। जिला बनाने की जहां जरूरत तक नहीं थी वहा सरकार ने जिला बना दिया।