जयपुर– 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अजमेर में आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की वीरधारा पर सालगिरह मनाने जा रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नौ साल पूरे होने के उपलक्ष में सभा को भी संबोधित करेंगे। 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावीत दौरे को लकेर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का अयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ ही राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा भी मौजूद रहें। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जानकारी देते हुए बतया की 31 मई को अजमेर में पीएम मोदी की सभा आयोजित की जाएगी। राजस्थान की वीरधारा पर मोदी सरकार की सालगिरह मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर राजेंद्र राठौड़ के साथ 10 सदस्यों की समिति सभा की व्यवस्था देखेगी।
सीपी जोशी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा राजस्थान में बेतहाशा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए भाजपा ने, बर्बाद ए गुलिस्तान करने को, सिर्फ एक ही उल्लू काफी था, हर शाख पे उल्लू बैठा है, अंजाम ए गुलिस्तां क्या होगा? सीपी जोशी ने इस दौरान अधिकारी पर सवाल भी उठाए सीपी जोशी ने कहा- ऐसा कौन सा अधिकारी आ गया जो सारे फैसले ले रहा है, 2014 से वही सारे फैसले ले रहा है, इस दौरान सीपी जोशी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कौन है जो सोना लेना पसंद करता है। सीपी जोशी ने कहा विपक्ष की भूमिका बीजेपी ने निभाई, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही, सिर्फ मोहरे को सजा दी गई है। इस दौरान सीपी जोशी ने कहा 7 जून को जयपुर में भाजपा बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा की और से सचिवालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने की सीएम से अपील
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत से अपील करते हुए कहा सीएम केवल डीओआईटी में ही ईडी बुला लें तो पता चल जाएगा की राजस्थान में कितना घोटाला है? इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा यह पैसा कांग्रेस को पोषित करने में काम आ रहा है अगर यहां घोटाला नहीं निकला, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। पोस मशीन को लेकर भी किरोड़ी ने कई सवाल उठाए। मीणा ने कहा 135 करोड़ की पोस मशीन राजस्थान सरकार ने चीन से मंगाई, जबकि चीन से मशीन लेने के लिए भारत सरकार से अनुमति लेना जरूरी था, ये मशीन भी ब्लैक लिस्टेड कंपनी से खरीदी, एनएफएल ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर रखा है, 135 करोड़ की खरीद की, लेकिन केवल 35 करोड़ की मशीन ही इस कंपनी ने दी, 12 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत 85 करोड़ तक पहुंचा दी। सांसद किरोड़ीला मीणा ने कहा गहलोत बीजेपी के प्रति ओछी भाषा का प्रयोग करती है। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी नेताओं को भूखा भेड़िया बताया था। इस तरह की भाषा क्यों?
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने उठाए कई मुद्दे