Jhunjhunu Assembly By-Election : प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (Radhamohan Das Aggarwal) शनिवार को झुंझुनूं पहुंचे। शहर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया, इसी दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भड़क गए और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए सलाह भी दे डाली है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष दौसा और टोंक के बाद तीसरे दिन झुंझुनूं में उपचुनाव से पहले धरातल की सच्चाई जानने के लिए आए है।
बता दें कि झुंझुनूं दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्वागत करके जनता को मत विभाजित मत करो, बल्कि एकजुटता दिखाओ। एकजुटता का संदेश देते हुए उन्होंने सभी को एक होने, मजबूत होने और फूट को समाप्त करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: डकैती व हत्या के मामले में विपक्ष ने भजनलाल सरकार को घेरा, गहलोत-पायलट ने उठाए सवाल
झुंझुनूं में जमीनी हकीकत टटोलेंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ झुंझुनूं में कार्यकताओं से बातचीत करके जमीनी हकीकत जानेंगे। इसके बाद झुंझुनूं में दोनों नेता उम्मीदवारों के चयन और रायशुमारी के लिए मीटिंग करेंगे।
राजस्थान की इन सीटों पर होंने उपचुनाव
राजस्थान में उपचुनावों से पहले भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है।विधानसभा उप चुनाव झुंझुनुं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर व सलूंबर सीट पर होने हैं। हालांकि, भारत निवार्चन आयोग ने उपचुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा नहीं की है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।