BJP Third List Released 2024: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आजकल में जारी कर सकती है। दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक में शेष बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं और अब किसी भी वक्त लिस्ट जारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Morarji Desai Urine Story: लंबी उम्र के लिए खुद का मूत्र पीते थे यह भारतीय पीएम, जानें पूरी कहानी
राजस्थान की 10 सीटों का इंतजार
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों को उम्मीदवार मिल जाएंगे और पिछली दो लिस्ट में बीजेपी ने राजस्थान की 15 सीट (बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़-बारां) पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। (BJP Third List Released 2024) अब सिर्फ शेष 10 सीटों (अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, राजसमंद और टोंक-सवाई माधोपुर) के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है।
जानें टिकटों का गणित
10 सीटों पर टिकट दावेदारों की लंबी सूची है और इसीलिए बीजेपी को उम्मीदवार के नाम तय करने में पूरी सावधानी रखी है।जयपुर ग्रामीण से लाल चंद कटारिया, राजसमंद से राजेंद्र राठौड़ या मानवेंद्र सिंह, टोंक-सवाईमाधोपुर से सौम्या गुर्जर या अलका गुर्जर, करौली-धौलपुर से खिलाड़ी लाल बैरवा, दौसा से अर्चना मीणा या जगमोहन मीणा का नाम आ सकता है। श्रीगंगानगर से कैलाश मेघवाल, झुंझुनूं से हर्षिणी कुल्हारी, जयपुर शहर से ज्योति खंडेलवाल, पुनीत कर्णावत या अरुण चतुर्वेदी को मौका दिया जा सकता है।
पहली लिस्ट में 7 सांसदों के टिकट कटे
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिसमें मौजूदा 7 सांसदों के टिकट काटे गए थे। (BJP Third List Released 2024) रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालौर), राहुल कस्वां (चूरू), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Congress Free Banswara: एक नेता ने पूरे इलाके को कर दिया कांग्रेस मुक्त, बांसवाड़ा में राम भरोसे पार्टी
राजस्थान में दो चरणों में होगा मतदान
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरण में वोटिंग होगी। पहला चरण 19 अप्रैल को जिसमें करौली-धौलपुर, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण 26 अप्रैल जिसमें (BJP Third List Released 2024) जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।