प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महिला दलित उत्पीड़न, पेपरलीक और बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सांसदों और विधायकों की प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ीलाल मीणा सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में इन सभी मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भ्रष्टाचार, पेपरलीक सहित कई मुद्दों पर सांसदों और विधायकों को संबोंधित किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च निकाला। इसके साथ ही मुद्दों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन भी सौंपा। राज्यपाल ने ज्ञापन पढ़कर विधायक और सासंदों से बैठकर संवाद किया और उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
देश में 24 घंटे नहीं रहेगी एक समान बिजली दरें, 8 घंटे मिलेगी 20% सस्ती बिजली
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, पेपर लीक, दुष्कर्म और जलजीवन मिशन घोटाले से प्रदेश की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े होने लगे है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जुलाई में मानसून सत्र बुलाया जाएगा। जिसमें सभी एकजुट होकर भ्रष्टाचार और दलित उत्पीड़न के मामलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…