जयपुर। भाजपा पूरी तरह से एक्शन मोड़ मे आ चुकी है। भाजपा ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति में कई बड़े बदलाव किए है। अब भाजपा का पूरा फोकस राजस्थान पर है। भाजपा कर्नाटक चुनाव हारने के बाद अब राजस्थान में सरकार बनाने के लिए जीत का बिगुल बजा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की वीरधारा पर सालगिरह मनाई। पीएम मोदी ने इस जनसभा के माध्यम से 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री मोदी की सभा के साथ ही महाजनसंपर्क अभियान का शुभारम्भ भी अजमेर से किया गया।
भाजपा की और से अब प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जनसभा तथा एक बड़ा सम्मलेन आयोजित किया जाएगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया की पंचायत समिति स्तर पर भी लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित होगा। जोशी ने बताया की पार्टी की और से लोकसभा, विधानसभा, मंडल स्तर के साथ ही पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रमों को लेकर पार्टी की और से रणनीति भी तय कर ली गई है। भाजपा इन जनसभाओं के माध्यम से हर वर्ग को साधने का प्रयास कर रही है। महाजनसंपर्क अभियान की बात करे तो इसके तहत मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी संवाद, व्यापारी संवाद, के साथ ही अन्य शामिल है।
पीएम मोदी करेंगे जनता से संवाद
21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता से सिधा संवाद करेंगे। साथ ही भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती पर भी पीएम मोदी जनता से संवाद करेंगे। जोशी ने बताया की पीएम मोदी इस दोरान लगातार जनता से जुड़े रहेंगे। पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों को लेकर पार्टी की और से नेताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। इस महाजनसंपर्क अभियान के जरिए भाजपा का प्रयास रहेगा मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना। भाजपा इसके जरिए गहलोत सरकार की चिरंजीवी जैसी योजनाओं से बने माहौल का असर कम करने का प्रयास करेंगी। इस अभियान को लेकर पर्टी ने कई बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी हैं।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…