Jaipur News : जयपुर। बुधवार को राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस एवं महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक, बाजपुर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ बाजपुर सीएमएस डॉक्टर पीसी गुप्ता के द्वारा फीता काट के किया गया। इस अवसर पर किसान नेता विजेंद्र सिंह डोगरा, सरदार अजीत प्रताप सिंह रंधावा, सरदार जगतार सिंह बाजवा, विजय शर्मा, महेश मित्तल, आदि नेदीपक शर्मा, सरताज मसूरी, गोविंद लखविंदर सिंह नागी, सरदार सुख चैन सिंह, मुकेश भर्तृवाल, नितेश कुमार, पंकज कुमार, मिठाई लाल, अतुल सक्सेना, मोहम्मद रफीक, आदि ने रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दामाद-दलाल, परिवार की चिंता सताई सोनिया गांधी को
डॉ. एस दीक्षित ने किया रक्तदाताओं को सम्मानित
इस अवसर पर समाज के जागरूक लोग विशेष शर्मा, मोहम्मद दानिश मोहम्मद आसिफ, अभय परमार आदि लोग उपस्थित थे ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ एस दीक्षित द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। विजय शर्मा द्वारा सभी को एक-एक पौधा दिया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सौरभ परमार द्वारा सभी रक्तदाताओं और सम्मानित लोगों का आभार प्रकट किया गया। रक्तदाता दिवस पर डॉ. सौरभ परमार द्वारा जनता को जागरुक करते हुए हेपेटाइटिस बी ,सी, एचआईवी सिफीलिस जैसी बीमारियों से बचने का आह्वान किया।
समाज को जागरूक होना पड़ेगा
बाजपुर क्षेत्र में हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी तेजी से बढ़ने पर इस विषय पर गंभीर चिंतन भी किया गया और वक्ताओं ने अपने-आप ने विचार प्रस्तुत किए है, अनऑथराइज्ड पैथोलॉजी लैब, अनऑथराइज्ड हॉस्पिटल इस बीमारी को बढ़ाने में सहायक है जनता को जागरुक करते हुए इसे बचाने का आह्वान किया गया है। किसान नेता विजेंद्र डोगरा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा जागरूकता के द्वारा ही हम हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बीएचआईवी से बचाव कर सकते हैं। डॉ गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह एक चिंतन का विषय है, समाज को जागरूक होना पड़ेगा अन्यथा आने वाली आने वाली नस्लों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।