- राजस्थान में चुनाव से पहले चढ़ा सियासी पारा
- भाजपा को मिला एक और मुद्दा
- प्रतापगढ़ में हुआ मणिपुर कांड
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले जहां गहलोत सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है। वहीं दूसरी और महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे है। प्रतापगढ़ जिले में मणिपुर कांड जैसी हैवानियत सामने आई है। इस घटना के सामने आते ही प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। सियासत के गलियोरों में सियासत तेज हो गई है। आदिवाली महिला के निर्वस्त्र घूमाने के मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा ने इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जवाब मांगा है।
यह भी पढ़े: ED Action: राजस्थान में ED ने बढ़ाई टेंशन, एक महीने में चार कारवाई को अंजाम दे कर चढ़ाया सियासी पारा
It is very shameful to make a tribal girl naked by tearing her clothes publicly in front of more than half a dozen youths by brutes, nasty people.
The incident is from Pratapgarh in the Congress-ruled state of Rajasthan. pic.twitter.com/21f6vTLFpc
— Susheel shinde (@susheelshinde98) September 2, 2023
महिलाओं की सुरक्षा पर किए सवाल खड़े
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनीया ने इस घटना पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए है। नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में ट्वीट करते हुए अपराधियों को कठोर सजा देने की मांग की साथ ही गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ऐसी घटनाए लोकतांत्रिक मूल्यों की हार है। साथ ही सीएम से सवाल करते हुए कहा गहलोत जी इस हैवानियत का कोई जवाब है आपके पास। किसी अबला की अस्मत बचाने के बजाय सीएम अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है। ऐसी सियासत के लिए आपको भगवान भी माफ नहीं करेगा।
यह भी पढ़े: India vs Pakistan Asia Cup 2023: चार साल वनडे में भारत-पाक की भिड़ंत आज, जानें किसका पलड़ा है भारी
प्रतापगढ़ में हुआ मणिपुर कांड
प्रतापगढ़ में हुए मणिपुर कांड पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने आदिवासी महिला के लिए न्याय की मांग की। राठौड़ ने इस घटना को सरकार के माथे पर कलंक बताया। ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा गहलोत सरकार के राज में एक दिन ऐसा नहीं जाता जब निर्भया कांड आकार नहीं लेता हो। राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग भी कर दी।