- जनप्रतिनिधि के काम से खुश नहीं जनता
- विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार
धौलपुर। एक तरफ नेता गांव-गांव जाकर अपने कार्यों की बखान जनता के सामने कर रहे जिससे वो फिर से लोगों का समर्थन पा सकें। वहीं अपने क्षेत्र में अब तक विकास कार्य नहीं होने से जनता नाराज हैं। ऐसे में राजस्थान के धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र (एससी) के गांव चन्द्रावली के लोग अनूठा प्रदर्शन कर सरकार का विरोध कर रहे हैं। यहां के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
जनप्रतिनिधि के काम से खुश नहीं जनता
गांव चन्द्रावली में लोग जनप्रतिनिधि के काम से खुश नहीं है। यहां पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जब हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी विधानसभा में जा रहे हैं तो उनका विरोध किया जा रहा है। चन्द्रावली के ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणवासियों का कहना है कि पिछले दस वर्षों से यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सालों पहले चन्द्रावली गांव तक की सड़क करीब पहले बनी थी है. जो वर्तमान में जर्जर अवस्था और गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार
ग्रामीणों ने सरकार पर सड़क नहीं होने का आरोप लगाते हुए मतदान नहीं करने का संकल्प लेकर सरकार को चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने मकानों की दीवारों पर “सड़क नहीं तो वोट नहीं” देने के पम्पलेट और बैनर लगा दिए हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जब तक गांव में सड़क निर्माण नहीं हो जाता। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। गांव के लोगों का कहना है कि कई बार सांसद से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने गांव में सड़क निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।