Petrol Pump Strike: राजस्थान में आज सुबह शुरू हुई पेट्रोल पंपों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दस दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। दोपहर में पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स ने सरकार से बात की। मीटिंग के दौरान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांगों पर विचार करने के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से पेट्रोल पंपों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सांकेतिक हड़ताल की जा रही थी।
दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल बेनतीजा निकलने पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की थी। इसके बाद से ही राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद हो गए थे। हड़ताल खत्म करवाने के लिए खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तथा प्रतिनिधि मंडल के बीच बैठक की गई। मीटिंग के दौरान सरकार के कई मांगों पर सहमति बनने पर हड़ताल को दस दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह थी मांग
राजस्थान में तुलना में पड़ौसी राज्यों में वैट कम होने के कारण यहां पर पेट्रोल, डीजल अन्य राज्यों की तुलना में अधिक महंगा मिल रहा है। दूसरे राज्यों में राजस्थान की तुलना में लगभघ 12 से 15 रुपए प्रति लीटर तक सस्ते पेट्रोल-डीजल मिल रहे हैं। ऐसे में हाईवे से आने वाले वाहन राजस्थान में प्रवेश से पूर्व ही अपने वाहन की टंकी फुल करवा लेते हैं। इसके कारण यहां के पेट्रोल पंपों को नुकसान हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा वैट कम किए जाने की मांग को लेकर ही राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का आह्वान किया था।