लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jhunjhunu by-election : झुंझुनू। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होना है। इसी बीच अब झुंझुनूं सीट पर बृजेंद्र ओला की टेंशन बढ़ती जा रही है। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने इस सीट का समीकरण ही बदलकर रख दिया है। ऐसे में अब बृजेंद्र ओला और सचिन पायलट को लेकर बृजेंद्र ओला द्वारा दिया एक बयान सामने आया है। इस बयान में बृजेंद्र ओला ने ऐसा खुलासा कर दिया कि क्षेत्र की सियासत में बवाल मच गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?
राजस्थान में उपचुनाव को लेकर अब बस वोटिंग बाकी है और प्रचार का सिलसिला पूरा हो चुका है। इसी बीच झुंझुनू विधानसभा सीट पर राजेंद्र गुढ़ा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। जिससे इस बार ओला परिवार की मुश्किल बढ़ी हुई है। वही अब बृजेंद्र ओला ने पायलट को लेकर एक बयान दिया है। जिससे सियासत में बवाल मचा हुआ है। दरअसल रविवार रात को झुंझुनू में प्रचार के दौरान सांसद बृजेंद्र ओला ने कहा कि उन्होंने फतेहपुर में हाकिम अली को टिकट दिलाई थी और एक जाट की टिकट कटवाई थी। उन्होंने कहा कि रात को 12 बजे मैने सचिन पायलट को कहा और सरदारजी जो पर्यवेक्षक थे, उन्हें सचिन पायलट ने 12 बजे एक जाट का नाम काटकर हाकिम अली का नाम लिखवाया। यही नहीं उन्होंने भी कह दिया था कि यदि हाकिम अली को टिकट नहीं दोगे तो मैं भी टिकट नहीं लूंगा। ओला ने कहा, वहां फतेहपुर में कहते थे कि अब शीशराम जी तो रहे नहीं और ये हाकिम है तो ये तो मंढी तक का नेता है। मैंने कह दिया कि अगर इस हाकिम को टिकट नहीं दोगे तो मुझे भी नहीं चाहिए टिकट तुम्हारी।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
ओला ने अपने भाषण में कहां कि मैं शाम को कहीं जा रहा था तो ये लोग कान में बालियां पहने हुए, जूती पहने हुए, पांच-छह खड़े थे लेकिन मुझे देखते ही टांय-टांय फिस्स हो गई। ये हाकिम साहब बैठे हैं, रात को 12 बजे, इनका नाम जुड़वाया और एक जाट का नाम मैंने कटवाया था। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बृंजेंद्र ओला के इस बयान से झुंझुनूं में नाराज मुस्लिम उनका साथ देंगे या फिर जाट वोटर भी नाराज हो जाएंगे। बाकि झुंझुनूं की जनता किस पर भरोसा करती है। वह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल पूरा होने वाला है…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनावों की वोटिंग चल रही है। इस…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग…
Rajkumar Roat News : चौरासी। राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में चौरासी विधानसभा सीट पर वोट डालने…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। देवली-उनियारा में उप चुनाव की वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी…