- बसपा ठोक बजाकर मैदान में उतार रही प्रत्याशी
- बसपा सियासी मैदान में दाव खेलने को तैयार
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में हैं। भाजपा और कांग्रेस चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाने में व्यस्त है वहीं दूसरी और बहुजन समाज पार्टी एक के बाद एक प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने प्रदेश में बिसात बिछानी शुरू कर दी हैं। बसपा की और से करौली तथा खेतड़ी से भी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए है। बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया हैं। जिसको लेकर बसपा लगातार प्रत्याशि मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े: दिल्ली हाइकोर्ट ने दिया रेलवे बोर्ड को झटका
पीछले चुनाव में 6 प्रत्याशियों ने की थी जीत दर्ज
बसपा ने करौली से रवीद्र मीणा तथा खेतड़ी से मनोज घुमरिया को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले भी बसपा की और से कई विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा चुके है। पीछले चुनाव में बसवा के 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। हालांकी जीतने के बाद सभी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। बसपा पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस में शामिल हुए किसी भी प्रत्याशी को टिकट देने से साफ इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़े: मनचलो को कैरक्टर सर्टिफिकेट देगी गहलोत सरकार
बहुजन समाज पार्टी दिखाएगी अपना दमखम
विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी लगातार अपना दमखम दिखा रही हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की और से प्रत्याशी भी मैदान में उतार दिए गए हैं। बसपा भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरी बड़ी पार्टी बनकर सबके सामने आई हैं। बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश में लगातार सीटें जीती हैं। 1998 से पार्टी ने अपनी धाक जमाई हुई हैं। हालाकीं विधायकों को कई बार तोड़कर कांग्रेस में शामिल भी कर लिया गया। उसके बावजूद भी बसपा सियासी मैदान में खड़ी रही।