Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम 3 दिसंबर को जारी होंगे। इसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान में अगले पांच साल सरकार किस राजनीतिक दल की होगी। इस बीच सभी की नजरें भाजपा-कांग्रेस से हटकर अन्य राजनीतिक दलों पर भी है, जो संभवतया निर्णायक भूमिका में रहेंगे। कई Exit Polls के बाद माना जा रहा है कि राजस्थान में इस बार भी कोई भी दल बहुमत का आंकड़ा शायद ही छू सकेगा।
तमाम एग्जिट पोल्स के सामने आने के बाद भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही राजनीतिक दल सक्रिय भूमिका में आ गए। कई पोल्स में भाजपा तो कुछ में कांग्रेस को बहुमत बताया गया है। ऐसे में दोनों ही दल सरकार बनाने की स्तिथि में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। ऐसे में दोनों दलों ने बागी-निर्दलीयों और अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
Phalodi Satta Bazar की बात मानी होती तो BJP इतनी सीटें जीतती
मायावती ने कहा है कि राजस्थान में जो भी दल बहुमत लेकर आएगा, उनकी पार्टी के विधायक उसी के साथ समर्थन में खड़े होंगे। उन्होंने अपने इस स्टेटमेंट के साथ यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह हर बार की तरह इस बार कोइ गलती नहीं करेंगी और उनकी पार्टी अपनी शर्तों पर ही सरकार को समर्थन देगी।
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा है कि करीब 18 से 20 विधायक हमारे जीत रहे हैं। हम अपने विधायकों को मंत्री बनवाएंगे और सत्ता में शामिल करेंगे। मुझे विश्वास है कि बसपा के जो विधायक जीत रहे हैं वह पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…