- राजस्थान की नींद उड़ाएंगे मायावती के भतीजे
- bsp के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का आक्रामक रूख
- धौलपुर से "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा" शुरू
राजस्थान में सोए हुए सत्ताधारियों को जगाने के लिए, समतामूलक समाज के लिए और शोषित-वंचित समाज के हक की आवाज़ उठाने के लिए शुरू बसपा ने राजस्थान में धमाकेदार एंट्री मारी है। आज मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने धौलपुर से "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा" शुरू की है। इस यात्रा में पहुंची भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में बीएसपी के विजय का आगाज़ है।
यह भी पढ़े – सचिन पायलट को अजीत सिंह मेहता की खुली चुनौती! टोंक में किया इतना बड़ा ऐलान
कांग्रेस सरकार ने जनता को दिया धोखा
बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर Akash Anand ने आज राजस्थान के धौलपुर से 3 हज़ार किलोमीटर की संकल्प यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होनें कहा कि 'जब सत्ता निरंकुश हो जाये तो परिवर्तन ज़रूरी है', राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लोगों को धोखा देने का काम किया। साथ ही उन्होनें राजस्थान में अबकी बार बसपा की सरकार का नारा भी लगाया। आकाश आनंद ने कहा कि ये यात्रा अम्बेडकरवादी नीतियों का संकल्प है जो मायावती के नेतृत्व में राजस्थान में जीत की मुहर लगाएगा।
यह भी पढ़े – राजस्थान के सिंदूरी अनार के दीवाने हुए अरब के शेख, ऐसे लाखों रुपये कमा रहा ये किसान
पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को कही ये बात
पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद बसपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वाले विधायकों को लेकर आकाश आनंद ने कहा, “ऐसे विधायकों को किसी भी हाल में टिकट नहीं दिया जाएगा। जो पार्टी छोड़कर गए वे दोबारा से पार्टी में नहीं आएंगे। बहन जी ने इस बारे में पहले ही सब कुछ क्लियर कर दिया है।”
बसपा करेगी राजस्थान में बदलाव
राजस्थान में बीएसपी धमाकेदार एंट्री करने की पूरी तैयारी में है। मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्विट कर बदलाव का ऐलान किया है। उनके साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद होंगे। साल के आखिर में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी बड़ा कदम उठाने जा रही है। आज राजस्थान में पार्टी रोड शो का भी आयोजन करेगी।