जयपुर। आज केंद्रिय Budget 2024 पेश किया जा रहा है जिसको लेकर जनता में खुशी का माहौल है। वहीं, दूसरी तरफ IMD की तरफ से भी खुशखबरी है कि आज राजस्थान में जमकर बारिश (Rain in Rajasthan) होने जा रही है। IMD ने राजस्थान चार संभागों कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के टोंक और चित्तौड़गढ़ में सोमवार को भारी बारिश हुई। इसके साथ ही अब मौसम विभाग की तरफ से जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसारपूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है।
चार संभागों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के 8 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ ही मंगलवार को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें : केंद्रिय Budget 2024 में राजस्थान के लिए ये 10 सौगातें! खुश हो जाएगी जनता
23 से 25 जुलाई तक बारिश
IMD के अनुसार 23 और 24 जुलाई को जयपुर व भरतपुर संभाग समेत शेखावाटी के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। 24 और 25 जुलाई को उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर – 42.9 डिग्री सेल्सियस
चूरू- 42.4
बीकानेर- 42.0
संगरिया- 41.1
जैसलमेर – 41.0
पिलानी- 40.5
फलौदी- 39.6
बाड़मेर- 39.6
जालोर- 38.5
धौलपुर- 37.9
जयपुर- 36.2