जयपुर। जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 10 कार्यकर्ताओं को चाकू से हमला कर घायल करने वाले घर पर बुलडोजर चलाया गया। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से हमलावर के अवैध निर्माण को ढहाया गया है। आपको बता दें कि रजनी विहार में बाप-बेटे ने मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव पर जागरण कर रहे आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद मौका परीक्षण किया था फिर मकान मालिक नसीब चौधरी को जेडीए ने शनिवार को नोटिस दिया था जिसका जवाब 24 घंटे में देने को कहा गया था। हालांकि, जवाब नहीं मिलने पर रविवार कार्रवाई की गई और जगह को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
खबर है कि रजनी विहार में नसीब चौधरी ने मंदिर की जमीन और पार्क पर अवैध कब्जा करके दो कमरों का ढांचा बना दिया था। कमरों में जिम का सामान और बड़े ड्रम रखे गए थे। हालांकि, अब जेडीए के दस्ते ने सामान समेत ही अतिक्रमण हटा दिया है। नसीब चौधरी ने मंदिर की 20 बाई 35 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा किया हुआ था जिसें जेडीए ने इसे ध्वस्त कर दिया है। अब मंदिर के आसपास के इलाकों का भी सर्वे किया जाएगा और अतिक्रमण मिला तो उसें हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
स्थानीय निवासियों के मुताबिक इस इलाके में नसीब चौधरी का खौफ था क्योंकि वह भूमाफिया है। लोगों का कहना है कि नसीब चौधरी को मंदिर में आरती या धार्मिक कार्यक्रम करने पर ऐतराज करता था। आरएसएस (RSS) कार्यकर्ताओं की तरफ से शरद पूर्णिमा वाले दिन मंदिर में जागरण व प्रसाद में बांटने के लिए खीर बनाई गई थी। उसी दौरान नसीब चौधरी, उसकी पत्नी निर्मला और बेटा भीष्म चौधरी आए और खीर के भगोने को लात मारकर गिरा दिया। इस दौरान बाप-बेटे ने 10 लोगों के चाकू मार दिया था।
उस दौरान चाकूबाजी में घायल लोगों से मिलने रात को ही कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ SMS हॉस्पिटल पहुंच गए थे। उन्होंने घायलों की जानकारी ली और कहा था कि जिन लोगों ने गुंडागर्दी की है, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि 17 अक्टूबर की रात को चाकूबाजी में मंदिर के जागरण में RSS से जुड़े 10 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद हमले से गुस्साई भीड़ ने दिल्ली-अजमेर हाईवे पर जाम कर दिया था। पुलिस ने लोगों को समझाकर रात करीब डेढ़ बजे जाम खुलवाया। इतना ही नहीं बल्कि आक्रोशित भीड़ ने हमलावरों के घर पर पथराव भी किया था। इस मामले में पुलिस ने नसीब चौधरी, उसकी पत्नी निर्मला और बेटे भीष्म चौधरी को गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…