अजमेर- अजमेर जिला परिषद वार्ड नंबर 12 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ललिता देवी गुर्जर ने बीजेपी के प्रत्याशी को 490 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस जीत को कांग्रेस के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। इस जीत के बाद मसूदा से विधायक राकेश पारीक के नेतृत्व में खुशी का इजहार करते हुए कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया। जहां ललिता देवी ने अपने पद की शपथ लेते हुए जीत का श्रेय सरकार के विकास कार्यों के साथ ही राकेश पारीक और सचिन पायलट को दिया है।
विगत 7 मई को जिला परिषद वार्ड संख्या 12 के चुनाव आयोजित किए गए पूर्व में इस पद पर काली देवी निर्वाचित हुई थी, लेकिन उनकी सरकारी नौकरी लगने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद यहां उपचुनाव आयोजित करवाए गए। जिसे लेकर आज अजमेर की महात्मा गांधी पुलिस लाइन स्कूल में जिला कलेक्टर अंशदीप और जिला पुलिस अधिक्षक चुनाराम जाट की मौजूदगी में मतगणना आयोजित की गई। जहां 490 वोटों से कांग्रेस की ललिता गुर्जर ने बीजेपी की थैली गुर्जर को हरा दिया। और जीत अपने नाम की, चुनाव जीतने के बाद अजमेर कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मसूदा से विधायक राकेश पारीक भी मौजूद रहे जिन्होंन बताया कि राजस्थान सरकार के विकास कार्यों के साथ ही क्षेत्र की जनता का सचिन पायलेट पर विश्वास ही इस जीत का मुख्य कारण है इस जीत के बाद कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…