एन सी सी और आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान की ओर से आई डोनेशन थीम पर पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राजस्थान निदेशालय एन सी सी के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयपुर ग्रुप मुख्यालय एन सी सी जयपुर और आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के सहयोग से यह कार्यक्रम रूक्मणी बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल जयपुर में किया। जहां प्रथम राज गर्ल्स बटालियन और 3 राज नेवल यूनिट एन सी सी कैडेट्स ने आई डोनेशन थीम पर पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम में भाग लिया।
कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज! अशोक गहलोत पहुंचे देखने
कार्यक्रम जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। जहां प्रथम राजस्थान गर्ल्स बटालियन एन सी सी और 3 राज नेवल यूनिट के 122 कैडेट्स ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को समाज में आंखों की भूमिका बताना और नेत्र दान के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया।
बच्चों ने बनाए पोस्टर
बच्चों के प्रतियोगिता में पोस्टर बनाने में सहयोगी एन सी सी अधिकारी ज्योति शर्मा और जसबीर कौर के साथ 122 एन सी सी कैडेट्स ने भाग लिया। जहां सभी ने अपने विचारों को कला और शब्दों के रूप में व्यक्त किया। उनकी यह कोशिश नेत्र दान के प्रति लोगों की संवेदना जाग्रत करने में समर्थ होगी।
राजस्थान निदेशालय के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने संदेश दिया कि जब आप किसी भिन्न दुनिया में जाएँ तो दुनिया को देखना जारी रखने के लिए अपनी आँखों को इसी दुनिया के लिए छोड़ दें। मैं नेत्रदान के इस नेक काम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राजस्थान के एन सी सी कैडेट्स की सराहना करता हूं। हमेशा वे इसी तरह इस महादान के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल करें।
इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर सोनू जैन, प्रोफेसर दीपाली भार्गव और सीनियर मैनेजर सुदर्शन शेखावत नेख्वाइश जैन प्रथम, कमलप्रीत सिंह द्वितीय और अभिलाषा मीणा तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या डॉ अंजना कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के उत्थान के लिए बहुत जरूरी है। एन सी सी मीडिया प्रभारी पूर्व चीफ ऑफिसर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि नेत्र दान के लिए आमजन को रैली के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा।