कोटा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के लिए भी मुश्किलें बढ़ सकती है। दरसल रंधावा के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान के बाद भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने दर्ज करवाया है। हालांकी इस मामले को लेकर महावीर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं कियाद्ध जिसके बाद दिलावर ने न्यायाल के जरिए इस्तेगासा पेश किया। अब इस पुरे मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। वही कोर्ट ने जिला पुलिस अधिक्षक से मामले में रिपोर्ट मांगी है।
रंधावा ने कहा था मोदी को खत्म करो
13 मार्च को जयपुर में आम सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा अडानी को मारने से कुछ नहीं होगा। मोदी को खत्म करो, मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा। अगर मोदी रहा तो देश बबार्द हो जाएगा। इस मामले को लेकर अधिवक्ता मनोज पुरी ने कहा रंधावा ने जनता के बीच जा कर पीएम मोदी के खिलाफ ऐसा बयान दिया है। ऐसा बयान देकर रंधावा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोगों को भड़काने का प्रयास किया है। लोगों के बीच हिंसा भड़काने का कार्य किया है।
3 मई को किया इस्तेगासा पेश
पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर 3 मई को इस्तेगासा पेश किया गया था। अधिवक्ता मनोज पुरी ने बताया कोर्ट ने 10 मई को एसपी से रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद कोर्ट में रिपोर्ट पेश कि गई रिपोर्ट में बताया की मामला जयपुर का था इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा इस भाषण का असर जयपुर ही नहीं पुरे देश में हुआ है। इसलिए मुकदमा दर्ज हो सकता है।