कोटा- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद भी मामला दर्ज नहीं होना पुलिस के गले की फांस बन गया है। इस मामले को लेकर सिटी एसपी शरद चौधरी कोर्ट पहुंचे और स्पष्टीकरण दिया। पुरे मामले में विधायक दिलावर के वकील मनोज पूरी ने जानकारी देते हुए बाताया एसपी ने कोर्ट में दुबारा से वहीं पुरानी बाते दोहराते हुए राजनीतिक दबाव होने के कारण मजबूर होने की बात कही । इसके साथ ही एसपी ने कोर्ट मोहलत भी मांगी है। एसपी की बात सुन कोर्ट ने नाराजगी जाहीर की और 23 मई तक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए। इस पुरे मामले मे सीआई द्वारा डीजे कोर्ट में निगरानी याचिका पेश कर कोर्ट के आदेश रोकने की अपील की है।
13 मार्च को जयपुर में आम सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा अडानी को मारने से कुछ नहीं होगा। मोदी को खत्म करो, मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा। अगर मोदी रहा तो देश बबार्द हो जाएगा। इस मामले को लेकर अधिवक्ता मनोज पुरी ने कहा रंधावा ने जनता के बीच जा कर पीएम मोदी के खिलाफ ऐसा बयान दिया है। ऐसा बयान देकर रंधावा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोगों को भड़काने का प्रयास किया है। लोगों के बीच हिंसा भड़काने का कार्य किया है।
रंधावा के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए बयान के बाद भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने दर्ज करवाया है। हालांकी इस मामले को लेकर महावीर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था जिसके बाद दिलावर ने 3 मई को न्यायाल के जरिए इस्तेगासा पेश किया था।