ब्यावर- ब्यावर शहर के वार्ड संखया 60 स्थित मिश्रीपुरा दौलतगढ़ सिंघा में अवैध रूप से एक धार्मिक स्थल का निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने विधायक शंकरसिंह रावत के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त मृदूलसिंह से मुलाकात की। आयुक्त सिंह को पत्र सौप भाजपा पार्षदों ने बताया कि अजमेर रोड बाईपास के वार्ड संख्या 60 स्थित मिश्रीपुरा दौलतगढ़ सिंघा में पूर्व में अवैध रूप से एक मस्जिद का निर्माण हो रखा था, अब उस पर बिना किसी निर्माण स्वीकृति एवं अवैधानिक रूप से नियम विरूद्ध बड़ी मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही साथ इसी स्थान पर एक मदरसे का भी अवैधानिक नियम विरूद्ध निर्माण किया जा रहा है।
इस निर्माण के संबंध में नगर परिषद ब्यावर से किसी भी प्रकार की निर्माण की स्वीकृति नहीं ली गयी है। इस अवैधानिक एवं नियम विरुद्ध निर्माण से क्षेत्र के धार्मिक वातावरण को दूषित किया जा रहा है। इसके साथ ही हाईवे पर अवैधानिक एवं नियम विरूद्ध निर्माण से वहां पर अवैध गतिविधिया संचालित होने तथा क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं के आहत होने की पूरी-पूरी सम्ंभावना है।
अवैधानिक व नियम विरूद्ध निर्माणाधीन मस्जिद व मदरसे के निर्माण कार्य को तुरन्त प्रभाव से रूकवाया जाए अन्यथा क्षेत्र में साम्ंप्रदायिक शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के बिगडऩे की पूरी-पूरी सम्ंभावना है, जिसकी समस्त जिम्ममेदारी प्रशासन की होगी। इसी प्रकार पार्षदों ने सैदरिया स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम की भूमि को मेडिकल कालेज अथवा अन्य कार्यालयों के लिए आवंटित नहीं करने तथा सात पुलिया को असामाजिक तत्वों द्वारा तौडक़र अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं करने की भी मांग की।