एक तरफ समाज में कई लोग हैं जिन्हे दहेज में लाखों रुपए मिलने के बाद भी वो सिर्फ एक रुपया लेकर लोगों को दहेज न लेने के लिए जागरुकता फैलाते हैं, वहीं दूसरी और समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दहेज और चंद रुपयों के लालच में किसी की मासूम बेटी को यात्नाएं देते हैं। कई मामलों में तो विवाहिताओं को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी जयपुर में जहां दहेज के लोभियों ने एक विवाहिता को मौत के घाट उतारने के लिए जबरन फिनाइल पिला दिया।
जानकारी के अनुसार दहेज के लिए बस्सी निवासी रीना शर्मा (26) की हत्या का प्रयास किया गया है। आरोप है कि उसे जमीन पर पटककर जबरन फिनाइल पिलाया गया। गंभीर हालत में विवाहिता का एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इलाज चल रहा है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ित कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बस्सी निवासी रीना शर्मा (26) की हत्या का प्रयास किया गया। जुलाई 2019 में उसकी शादी जगतपुरा महल रोड निवासी दीपक शर्मा से हुई थी। पति दीपक प्रताप नगर में ही एक क्लिनिक पर जॉब करते है। पुलिस ने बताया कि रीना ने पर्चा में बताया है कि उसकी और उसकी और छोटी बहन अंजू की शादी उसके देवर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सास ग्यारसी और पति दीपक पसंद नहीं करते थे और दहेज की मांग को लेकर दोनों बहनों से मारपीट करते थे और कई बार घर से भी निकल देते थे।
पीड़िता की बहन अंजू ने बताया कि 19 मार्च की शाम रीना अपनी ममेरी बहन गंगा के साथ ससुराल आई थी। वह दुर्लभजी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ होने के कारण नाइट ड्यूटी पर चली गई। 20 मार्च की सुबह घर पर सास ग्यारसी, ससुर प्रहलाद, बड़े ससुर हरिनारायण, जेठ राजू, गौरी शकर, जैठानी निर्मला सभी ने उसका खाना तक छीन लिया और उकसे साथ मारपीट की। इस दौरान सास और जेठानी ने उसको पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया। जेठानी ने उसे पकड़ लिया और सास ने जबरदस्ती उसको फिनाइल पिला दिया। हॉस्पिटल से नाइट ड्यूटी कर छोटी बहन घर पहुंची। वहां जमीन पर रीना को बेहोशी की हालत में तड़पता देखा तो उसे तुरंत रीना को एमएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। यहां गंभीर हालत में रीना का इलाज चल रहा है। 21 मार्च की शाम मेडिकल इत्तला पर प्रताप नगर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने रीना के पर्चा बयान के आधार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।