पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के रविवार को अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देने पर कांग्रेस पार्टी में सियासी हलचल पैदा हो गई है। सीएम गहलोत और पायलट के बीच जंग शुरु हो गई है। कहीं ऐसा ना हो कि अपनी ही पार्टी के विरुद्ध अनशन करना पायलट को भारी पड़ जाए। खबरों के मुताबिक सचिन पायलट के इस एक्शन के बाद केंद्रीय समिति भी जल्द बड़ा एक्शन ले सकती है।
Top ten – 10 अप्रैल 2023 Morning News की ताज़ा खबरे
1 दिन के अनशन का किया ऐलान
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार 9 अप्रैल को अपने सरकारी आवास पर प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इसी दौरान उन्होनें कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए थे जिनके खिलाफ कार्रवाई करने का हमने जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वसुंधरा राजे सरकार में जितने भी भ्रष्टाचार हुए है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन मौजूदा सरकार ने अभी तक भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। पायलट ने कहा कि मैनें सीएम गहलोत से भी शिकायत कर दी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसी के विरोध में पायलट ने 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन करने भी ऐलान किया।
14 साल में बनी ये फिल्म करेगी सबके रोंगटे खड़े, बकरियों सी जिंदगी जीते आदमी की है कहानी
केंद्रीय समिति जल्द लेगी एक्शन
कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के अनुसार पार्टी को निर्देश दिए गए थे कि कोई भी पार्टी का नेता पार्टी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की खुलेआम टिप्पणी या शब्दों से हमला नहीं कर सकता। लेकिन रविवार को सचिन पायलट ने खुलेआम पार्टी की धज्जियां उड़ाई। सचिन पायलट ने मीडिया के सामने सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मिलीभगत होने की बात कही थी। जिस पर केंद्रीय समिति जल्द फैसला ले सकती है।