कोटा- कोटा में चंबल नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट की सौगात अगले महीने तक मीलने जा रही है। रिवर फ्रंट का उद्घाटन मई महीने में होने जा रहा था लेकिन कार्य बाकी रहने के कारण कैबिनेट मीटिंग संभवत: जून महीने में होने के कारण उद्घाटन भी जून में किया जा सकता है। चंबल रिवर फ्रंट के र्निमाण कार्य की बात करें तो इसका र्निमाण कार्य लगभग पुरा हो चुका है। सभी घाट भी बनकर तैयार हो चुके है। इस रिवर फ्रंट के बाद कोटा में पर्यटकों की आवक भी बढ़ेगी यह पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आएगा। यह रिवर फ्रंट पर्यटकों के लिए तो बेहतर साबित होगा ही इसके साथ ही रामपुरा से लेकर नयापुर तक तक हर साल आने वाली बाढ़ से भी यह लोगों को राहत दिलाएगा।
इससे पहले इस को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा था चंबल रिवर फ्रंट का काम जल्द ही मई तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इसका उद्घाटन जल्द ही मई में कर दिया जाएगा, लेकिन मई में कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण अब जुन में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर के साथ ही बड़े- बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। रिवर फ्रंट का कार्य मार्च 2020 में शुरू किया गया था। इस बीच कोरोना के कारण कार्य प्रभावित भी हुआ जिसके कारण कार्य पूर्ण होने में समय लग रहा है।
रिवर फ्रंट से जिन इलाकों में जलभराव और बार- बार पलायन की स्थिति बनी रहती थी वहा काफी हद तक रोक लग सकेगी बैराज में बरसात के समय पानी की निकासी अधिक होने के कारण रामपुरा, लाडपुरा, खइरोड सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन जाते है। रिवर फ्रंट के साथ ही चंबल के किनारे रिटर्निग वॉल भी बनाई गई हैँ। रिवर फ्रंट के किनारे बनी इस रिटर्निग वॉल से चंबल का पानी आस पास के इलाकों में नहीं जाएगा।