जयपुर- राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल को लेकर राजस्थान में हलचल बढ़ गई है। राजस्थान के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव है। फेरबदल व मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाओं की बीच राजस्थान में दावेदारो की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कैबिनेट का विस्तार ओर कई बड़े बदलाव कर सकते है। लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी विस्तार भी हो सकता है। अब ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है राजस्थान से कई चेहरे सामने आ रहे है। राजस्थान की भागीदारी कम होने के कारण विस्तार में राजस्थान के कई चेहरे इसमें शामिल हो सकते है।
राजस्थान से कई ऐसे चेहरे है जो जातिगत समीकरणों के आधार पर मजबूत दावेदारी रखते है। महिलाओं की बात करें तो इसमें राजसमंद सांसद दीयाकुमारी और भरतपुर सांसद रंजीता कोली का नाम चर्चाओं में बना हुआ है। दौसा से सांसद जसकौर मीणा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एसटी- एससी सीट की बात करें तो यहा राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरीया का नाम आगे है। एक नाम और है जिस पर भी चर्चा जारी है वह बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा है।
युवा और अनुभवी चेहरों का नाम यदि आगे रखा जाता है तो इस लिस्ट में पहला नाम चूरू सांसद कस्वां का होगा। कस्वां पर भाजपा दांव खेल सकती है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के नाम को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। ओबीसी युवा चेहरे में अलवर सांसद बालकनाथ भी अपनी जगह बना सकते है। वर्तमान की बात करें तो अभी राजस्थान से 5 चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल है। जिसमें जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ.भूपेंद्र यादव के साथ ही अश्विनी वैष्णव शामिल है। तीनो कैबिनेट मंत्री है। बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी और वैष्णव दोनों भी इस में शामिल है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…