ब्यावर। ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र के रूपाहेली गांव में शनिवार दोपहर को एक युवक बकरी चराने के घर से निकला। बकरी चराने के दौरान 13 वर्षीय बालक बिना मुंडेर के कुंए में गिर गया। कुंए में गिरने के कारण बालक की मौत हो गई। बालक के कुंए में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और परिजनों को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिली है कि मृतक बालक अपने ननिहाल आया हुआ था। घटना के बाद ग्रामीणों ने ब्यावर स्थित अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद दमकल के लखविन्द्र जारोटिया, जीवराज बोयत सहित अन्य कर्मचारी दकमल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची टीम ने मृतक के शव को बाहर निकला।
वहीं मामले की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार बखतावर का बाडिया सुरडिया जवाजा निवासी 13 वर्षीय पवन पुत्र गोपाल अपने ननिहाल रूपाहेली आया हुआ था। शनिवार को पवन अपने मामा के बच्चों के साथ बकरियां चरा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिना मुंडेर के कुएं के पास चर रही एक बकरी के भगाने के चक्कर में पवन का पांव फिसल गया। जिसके कारण वह कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जूटी है।