Chittorgarh News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां पर एक बुजुर्ग को गांव के दबंगों ने सिर पर जूता रखकर माफ़ी मांगने को मजबूर किया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हो चुका है। घटना 16 सितंबर (शनिवार) की बताई जा रही है।
पीड़ित बुजुर्ग दलित समाज से है। घटना की जानकारी लगते ही दलित समाज (Dalit Samaj) ने चित्तौड़गढ़ एसपी के समक्ष जाकर इसकी शिकायत की। वायरल वीडियो चित्तौड़गढ़ में बेंगू के दुगार गांव का है। दलित समाज की शिकायत और पीड़ित के बयान पर करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े: Alwar News: गहलोत सरकार ने पूरी की अलवर वासियों की डिमांड, लंबे समय से हो रही मांग को किया पूरा
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है इसी साल जून महीने में खुटिया गांव में सालवी समाज (Salvi Samaj) का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने भगवान देवनारायण की बगड़ावत करते समय (गीत गाते समय) देवी-देवताओं पर अनुचित टिप्पणी की थी। उस दौरान तो किसी का ध्यान इस पर नहीं गया था।
1100 रुपये दंड और सिर पर जूते
बाद में जब कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर आया तो गुर्जर समाज ने इस पर आपत्ति जाहिर की। इसके बाद बुजुर्ग को फोन कर धमकाया गया। 16 सितंबर को दुगार के देवरे पर गुर्जर समाज (Gurjar Samaj) और ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें बुजुर्ग और उसके साथी को भी बुलाया गया और 1100 रुपये दंड भरने के लिए कहा गया। साथ ही बुजुर्ग से जूते सिर पर रखकर माफी मांगने को भी कहा गया। बुजुर्ग का कहना है उसके माफ़ी मांगने के बाद भी धमकियां दी जा रही है।
राजस्थान के चित्तौड़ में दलित से सिर पर जूते रखवा कर माफ़ी मँगवाई ।।।आखिर कब तक दलितों/जनजाति समाज के साथ ऐसा व्यवहार.. pic.twitter.com/RnBd2XkEon
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) September 20, 2023
यह भी पढ़े: Rahul Gandhi in Jaipur : कांग्रेस जयपुर में करने जा रही बड़ा खेला, देखती रह जाएगी BJP