Churu News : राजस्थान के चूरू जिले की बडाबर पीएचसी पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ पिछले दिनों हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर झालावाड़ में ANM LHV संघ व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले महिला नर्सिंग कर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई। इस मामले में आरोपी की 3 दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर एएनएम एलएचवी संघ ने आगामी पल्स पोलियो अभियान के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।
इस मामले में ANM LHV संघ व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के दरदरा के इलाकों में सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लिए काम करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ इस तरह की घटिया वारदात पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है। लेकिन, इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस मामले में एएनएम एलएचवी संघ के कर्मचारियों ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन के भीतर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ा नहीं किया गया तो आगामी 30 तारीख से प्रदेश में शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करने पर उन्हें मजबूर होना पड़ेगा। इस मामले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पदाधिकारी ने भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा कानून बनाने की सरकार से मांग की है। इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
संवाददाता — हरिमोहन चोडावत, झालावाड़
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…